उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

सांसद लाकेट चटर्जी के काफिले पर हमले के मामले में निर्दलीय प्रत्याशी ठुकराल सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

जनसंपर्क अभियान के दौरान किया था हमला

दिनेशपुर के सुंदरपुर में हुआ था हमला

तीन घंटे तक धरने पर बैठे भाजपाई

मौके पर पहुंची अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा और भारी पुलिस फोर्स

 रुद्रपुर-(एम सलीम खान) रुद्रपुर पहले महिलाओं का अपमान और अब महिला सांसद पर हमला जी हां हम बात कर रहे भाजपा छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड राजकुमार ठुकराल की। बीते रोज सुंदरपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही सह प्रभारी और सांसद लाकेट चटर्जी के काफिले पर हमला बोला गया। काफिले में शामिल एक गाड़ी से भाजपा कार्यकर्ता को बाहर खींचकर उसके साथ मारपीट की गई, और महिला सांसद लाकेट चटर्जी के साथ अभद्रता और आपत्ति जनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

महिलाओं का अपमान करने के आरोपों के साथ सांसद चटर्जी ने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा व समर्थकों के लगभग तीन घंटे तक धरना दिया। हमले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा मौके पर पहुंची, जिसके बाद भाजपाई धरने पर बैठ गए। भाजपा कार्यकर्ता सुब्रत बांछड़ा की तहरीर पर निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद और 30 से करीब 36  अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रविवार को चुनाव सह प्रभारी लाकेट चटर्जी का सुंदरपुर में जनसंपर्क अभियान चल रहा था।वह भाजपाई के साथ इस कार्यक्रम को करने के बाद दूसरी सभा के लिए जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

इसी दौरान उनके वाहन के आगे भारी संख्या में लोग आगे आ गये, वही काफिले में शामिल अंतिम गाड़ी को को इन लोगों ने रोक लिया। जबकि सांसद का वाहन आगे बढ़ गया। इसी दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इस दौरान जमकर मारपीट हुई। भाजपा कार्यकर्ता को पीटे जाने की सूचना पर सांसद चटर्जी और भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक दूसरा पक्ष वहां से जा चुका था। वही निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल का कहना है कि सांसद चटर्जी पर हमले का आरोप बेबुनियाद है। उनके समर्थक के साथ मारपीट की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी की तहरीर पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही सांसद चटर्जी ने कहा की मेरी गाड़ी के आगे सिटी बजाईं हमला किया और अपमानजनक टिप्पणी की। इस दौरान राजकुमार ठुकराल भी मौके पर थे। गाड़ी रोककर हमारे कार्यकर्ता मंडल उपाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं को पीटा गया है। भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जनसंपर्क कर वापस लौट रहे थे। सांसद चटर्जी के काफिले पर हमला किया गया। उनके साथ अभद्रता की ओर कार्यकर्ता को पीटा गया। इस मामले में तहरीर दी जा चुकी है, पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।

Leave a Reply