रूद्रपुर- मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में जवाहर लाल नेहरू ज़िला चिकित्सालय प्रबन्धन एवं कार्यकारिणी की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालय में सभी व्यवस्था सही से संचालित होती रहें। उन्होंने अनुपयुक्त सामग्री की नीलामी हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिकों के लिए आवास किराया निर्धारण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी तथा मुख्य कोषाधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय वाहन पार्किंग व्यवस्था, जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण हेतु टेण्डरिंग प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिये। उन्होंने मेेडिकल काॅलेज के नव निर्मित भवन में इण्डोर सुविधाओं के सम्बन्धत मेडिकल काॅलेज के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में आईएएस ट्रेनी अनामिका, मुख्य कोषाधिकारी डाॅ.पंकज कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.मनोज शर्मा, सहित डाॅ.एसके गोस्वामी, डाॅ.प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डाॅ.आरके सिंहा, राजेश जग्गा, हरीश कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें