उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

श्री रामसेवक सभा में  नए मनोनीत सदस्यों के साथ संपन्न हुई बैठक….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-बैठक में तय किया गया की महोत्सव १ सितंबर से ७ सितंबर तक आयोजित होगा तथा विभिन्न समितियों के माध्यम से कार्य किए जायेंगे । श्री मिथिलेश पांडे को नाटकों की जिम्मेदारी दी गई। श्री रामसेवक सभा द्वारा सावन के महीने में पार्थिव पूजा सामूहिक रूप से आयोजित की जाएगी तथा प्रथम तिथि २४ जुलाई तय की गई है ।

 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ, तराई केंद्रीय वन प्रभाग में वन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई.........

रामलीला महोत्सव २३ सितंबर से ५ अक्टूबर तक होगा इस पर व्यापक चर्चा हुई बैठक में तय हुआ की सासन प्रशासन नगरपालिक का सहयोग पूर्व की तरह लिया जायेगा ।बैठक में विमल चौधरी अतुल साह भुवन बिष्ट मिथिलेश पांडे विक्रम साह मनोज साह आशु बोरा हीरा सिंह

 

यह भी पढ़ें 👉  केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय ने प्रतियोगिताओं का आयोजन कर हिंदी को दिया बढ़ावा……

मोहित साह अमर साह गिरीश भट्ट ,प्रदीप बिष्ट गोविंद बिष्ट सतीश पांडे कन्नू साह दीपक साह प्री ललित तिवारी उपस्थित रहे कल रविवार को श्री नंदा देवी महोत्सव हेतु महिलाओं की बैठक ३३० बजे अपराह्न सभा भवन में होगी।

Leave a Reply