उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

ग्रोथ सेंटर सिगड़ी स्थित एल्डिको कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड के समस्त श्रमिकों द्वारा बैठक का आयोजन……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कोटद्वार सिडकुल ग्रोथ सेंटर सिगड़ी स्थित एल्डिको कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड  के समस्त श्रमिकों द्वारा बैठक आयोजिक की गई बैठक मैं युवा नेता और प्रदेश महासचिव कांग्रेस सोशल मीडिया रूपेन्द्र सिंह नेगी और कांग्रेस नेत्री रंजना रावत द्वारा धरना स्थल पर जाकर श्रमिक को अपना समर्थन दिया। जिसमें हमारे महत्वपूर्ण निर्णय निम्नवत लिये गये है:-वेतन बढोतरी के सम्बन्ध में।जो सरकारी अवकाश होते है उनका जो पैसा बनता है वो हमें दिया जाय।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

जो हमारा EPF & ESI नहीं काटा जाता है, वो काटा जाय।रविवार को जो श्रमिको से काम लिया जाता है उसका दोगुना पैसा दिया जाय।श्रमिकों को कम्पनी के किसी भी कर्मचारी द्वारा भेदभाव नहीं किया जाना चाहिये।श्रमिकों को महिने में दो गेट पास दिये जाए।श्रमिकों को आठ घण्टे से अधिक कार्य करवाने पर उन्हें Overtime मानक के अनुसार पैसा दिया जाए।श्रमिकों को प्रतिमाह वेतन दिनांक 07 से 10 तारीख के बीच दे दिया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बी एस कालाकोटी ने ऑफ ड्रग्स विषय पर दिया व्याख्यान……

 

सरकार द्वारा अप्रैल से बढा हुआ वेतन तत्काल दिया जाये।इस मौके पर अनील कुमार, मनमोहन सिंह, अरविंद नेगी, पुष्कर सिंह,मोहन सिंह रावत,विवेक, रविकांत,मनोज कुमार, राहुल प्रसाद, संदीप सिंह, सतेन्द्र सिंह,संजय नैथानी, राहुल गुसाईं आदि सैकड़ों श्रमिक मौजूद रहे।

Leave a Reply