रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) जनपद में 36 नये कोविड पाज़िटिव लोग मिले हैं। वहीं 7641 लोगों को कोविड सुरक्षा टीका लगाया गया है। इसके अलावा स्वस्थ होने वालों की संख्या 165 रहीं हैं।
जबकि करीबन 198 कोविड पाज़िटिव आइसोलेशन में है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि सितारगंज में 6, रुद्रपुर में 5, काशीपुर में 7, जसपुर में 2, खटीमा में 4, बाजपुर में 9, गदरपुर में 3 कोविड पाज़िटिव लोग पाएं गये है।
वहीं किच्छा में भी एक कोविड पाज़िटिव व्यक्ति पाया गया है। इन सब की रिपोर्ट पाज़िटिव पाईं गईं हैं। इसके अलावा 887 किशोरों को पहली व 3872 को दूसरी,18 से अधिक आयु के 506 युवाओं को पहली और 1527 को दूसरी डोज लगाईं गई है। वहीं सीमा पर 22 यात्रियों को और 827 को बूस्टर डोज लगाईं गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें