उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

महिलाओं के उत्थान और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी- मीना शर्मा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि वह महिलाओं के उत्थान और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी,उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर और अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें मजबूत करेगी, श्रीमती शर्मा प्रीत विहार में सिलाई मशीन प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रही थी l

 

यह भी पढ़ें 👉  दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा अध्यक्ष मुकेश बोरा पुलिस की आखों में धूल झोंकता हुआ  पहुंच गया किच्छा, पुलिस को नही लगी भनक……

इससे पूर्व यहां पहुंचने पर आयोजको द्वारा श्रीमती शर्मा का एवं अन्य अतिथियों का फूलमाला पहनाकर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया गया, बाद में फीता काट कर श्रीमती शर्मा ने सिलाई मशीन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया,उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक महिला को तीन-तीन माह के लिए सिलाई मशीन हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा, उसके बाद संस्था की तरफ से उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे, यहां मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मा ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर चल रहे सिलाई मशीन प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के लिए वह हमेशा मदद करती रहेगी,

 

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दी दिवस” पर शिक्षक डाॅ० सौरभ मिश्र ने किया 24वाँ रक्तदान।

श्रीमती शर्मा ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए भी उन्होंने 1000 से भी अधिक महिलाओं को सिलाई मशीन में प्रशिक्षण देकर प्रत्येक महिला को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की थी, जिससे वह घर पर रहकर स्वरोजगार कर सकें, अब नगर पालिका अध्यक्ष पद से हटने के बाद भी उनका प्रयास है कि शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर चलाती रहें, और वह महिलाओं की हर संभव मदद करती रहें,

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के निर्देश में ताबड़तोड़ चैकिंग, अपराधी लगातार हो रहे गिरफ्तार......

 

श्रीमती शर्मा ने कहा कि एनजीओ के माध्यम से भी चल रहे प्रशिक्षण शिविर में वह अत्यंत गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराएंगी, जिससे वह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद घर पर रहकर ही लघु व्यवसाय कर सकें, और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके, इस अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,कार्यक्रम आयोजक गुंजन, निगम पार्षद बबलू सागर,प्रेमवती,ममता,सरोज सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों उपस्थित थे l

Leave a Reply