उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य हेतु उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा लगाया गया मेडिकल कैंप।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशन में पुलिस लाइन रुद्रपुर में पुलिस विभाग में कार्यरत महिलाओं व पुलिसकर्मियों के परिजनों हेतु मेडिकल कैंप लगाया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, मुकद्दमा दर्ज, देंखे वीडियो..

मेडिकल कैंप का शुभारंभ डीआईजी/एसएसपी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं व पुलिस विभाग में कार्यरत महिलाओं द्वारा अपना हेल्थ चेकअप करवाया गया। मेडिकल कैंप कृष्णा हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर द्वारा लगाया गया। जिसमें डॉ प्रशांत अग्रवाल बाल रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रूबी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर मिली सरकार स्त्री रोग विशेषज्ञ व डॉक्टर एसी तिवारी जनरल फिजिशियन मौजूद रहे जिनके द्वारा ब्लड शुगर,बीपी ऑक्सीजन लेवल चेकअप व ब्लड सैंपल लिए गए व दवाईयां वितरित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

 

मेडिकल कैंप के माध्यम से कुल 136 लोगों द्वारा अपना चेकअप करवाया गया।  मेडिकल कैंप में सीओ सिटी लाइन / ट्रैफिक आशीष भारद्वाज, प्रतिसार निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट,उ0नि0 स0पु0 भूपेश पांडे, उ0नि0 दयाचंद रजवार पीआरओ उ0नि0 अनिल उपाध्याय व पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply