उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मेयर रामपाल सिंह ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे रवि पाल ट्रांजिट कैम्प निवासी को किया सम्मानित…..

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- युगांडा में आयोजित पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे ट्रांजिट कैम्प निवासी पैरा शटलर रवि पाल का मेयर रामपाल सिंह ने भाजपाइयों के साथ स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि रवि पाल ने गोल्ड मेडल हासिल कर रुद्रपुर का ही नहीं वरन पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। रवि पाल के गोल्ड मेडल हासिल करने से पूरे शहर में खुशी की लहर है।

 

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

मेयर ने कहा कि रविपाल से अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। मेयर ने रवि पाल के कोच सलमान खान को भी बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। बता दें ट्रांजिट कैंप स्थित नारायण कॉलोनी के रहने वाले रवि पाल पिछले कुछ वर्षों से बैडमिंटन खेल रहे हैं। रवि पाल ने बताया कि जब वह नवोदय विद्यालय में पढ़ते थे तब उनकी पीटीआई मैम अनुराधा शर्मा ने उन्हें बैडमिंटन खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था। जिसके चलते उन्होंने फिर इस खेल को गंभीरता से लिया और पिछले 2 साल से वह दिल्ली निवासी अपने कोच सलमान खान से कोचिंग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

 

उनका कहना है कि लगातार 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह मुकाम मिला है। रवि पाल इससे पूर्व उड़ीसा, लखनऊ और बनारस में भी नेशनल खेल चुके हैं। इस बार युगांडा के कंपाला में उन्हें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने को मिला। जहां उन्होंने पुरुष युगल वर्ग में स्वर्ण और मिश्रित युगल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। रविपाल का स्वागत करने वालों में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता, नेत्रपाल मौर्य,छेदा लाल पाल, चंद्रसेन कोली, राजकुमार कोली, चंद्रपाल कोली, राजेश जग्गा, सत्य प्रकाश, अजय मौर्या आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply