Breaking News

वन तस्करों का कहर: वन दरोगाओं पर जानलेवा हमला, बंदूक तोड़ी, कारतूस लूटे, तस्करों की तलाश जारी…. सदन में पहाड़-मैदान विवाद पर गरमाई राजनीति, मंत्री-विपक्ष में तीखी नोकझोंक! विपक्ष का वॉकआउट, मंत्री ने खेद प्रकट किया थत्यूड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी से लौट रही कार खाई में गिरी, एक भाई की मौत, दूसरा घायल…. बेखौफ वन तस्करों का आतंक! गश्त कर रहे वन दरोगाओं पर जानलेवा हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश…. निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का तृतीय चरण, स्वच्छ जल, स्वच्छ मन की ओर एक सार्थक कदम…. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में किया उद्घाटन, उन्नत कृषि और नवाचार पर दिया जोर….

महापौर दीपक बाली ने हरिद्वार जा रही शिव भक्तों की गाड़ी को झंडी दिखा कर  किया रवाना….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- महापौर दीपक बाली ने आज यहां रामलीला मैदान में शिव भक्त कांवरियों को हरिद्वार ले जा रही बस को  झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी को उनकी सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हर हर महादेव के नारों से आसमान गूंज उठा।उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर कावर लेने हरिद्वार जा रहे शिव भक्तों की सुविधा के लिए महापौर दीपक बाली ने अपनी तरफ से 19 – 20 और 21 फरवरी को तीन दिनों तक प्रतिदिन एक-एक बस हरिद्वार भेजने की व्यवस्था की है जिसमें यात्रियों से कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा। शिव भक्तों को नगर निगम ऑफिस से चौधरी समरपाल सिंह  द्वारा प्रातः  10:00 बजे से टिकट मिलेंगे जिसे लेकर वे दिन में 1:00 बजे रवाना होने वाली बस में बैठकर हरिद्वार जा सकेंगे।

 

आज इस बस को महापौर दीपक बाली ने रामलीला मैदान से  झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा चौधरी समरपाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया जसवीर सिंह सैनी बिट्टू राणा चेतन अरोरा साहब सिंह नगर मंडल अध्यक्ष रजत सिंधु पार्षद पुष्कर बिष्ट विजय बोबी सहित दर्जनों शिव भक्त मौजूद थे। सभी ने शिव भक्तों की मंगलमय यात्रा की कामना की और हर हर महादेव के जय कारे लगाकर उन्हें रवाना  किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!