उत्तराखण्ड किच्छा क्राइम

पत्नी और ससुरालियों पर भाई की हत्या का आरोप…..

ख़बर शेयर करें -

किच्छा- सात महीने पहले पुलभट्टा में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पत्नी सहित सात ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम पीपलसाना चौधरी थाना भोजीपुरा बरेली निवासी राजेंद्र बाबू ने सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया था। कहा कि उसके भाई विनोद कुमार की पत्नी मीना ने 4,65,000 रुपये अपनी मां नन्नी देवी, पिता रामचन्द्र, भाई राकेश, रविन्द्र, अन्नू, प्रदीप, भतीजा तरुण निवासी किच्छा को मकान बनवाने के लिए विनोद से डेढ़ साल पहले दिलवाए थे।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

एक साल बाद विनोद ने रकम वापसी के लिए अपनी पत्नी से कहा तो वे टालमटोल करने लगे। जब विनोद ने कानूनी कार्रवाई की बात कही तो ससुराल वाले उससे रंजिश रखने लगे थे। पांच सितंबर 2023 को विनोद पत्नी मीना के साथ साले के बेटे के जन्मदिन पर बंडिया आया था। आरोप है कि रात में मीना और उसके परिजनों ने उसके भाई विनोद की हत्या कर दी और हादसे का रूप देने के लिए रात में शव को पुलभट्टा के पास ओवरब्रिज के नीचे रख दिया था। उसने किच्छा थाना और एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply