उत्तरप्रदेश सियासत

मायावती के जन्मदिन पर जारी होगी विधानसभा उम्मीदवारों की सूची

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ-(एम सलीम खान) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों की पहली सूची अपने जन्म दिन के अवसर पर जारी करेगी। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए 58 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार 14 जनवरी से शुरू हो जाएगी।

 

जो 28 जनवरी तक चलेगी। नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 15 जनवरी को अपने जन्म दिन के के अवसर पर पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। इसके अलावा डिजिटल चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र को सौंपी गई है। मंगलवार को पार्टी कार्यलय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह बात कही।

 

मायावती ने कहा कि वह अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची अपने जन्म दिन पर जारी करेगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में डिजिटल चुनाव प्रचार की कमान पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र को सौंपी गई है। इसके बाद अन्य विधानसभा सीटों पर फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply