उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर में उद्यमिता विषय पर किया गया व्याख्यान आयोजित….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर में इनोवेशन एवम इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा उद्यमिता  विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया । मुख्य अथिति युवा उद्यमी अंचल पंत ने इस अवसर  पर उन्होने कहा  की उन्होंने अपने जीवन में मात्रा 25 हजार रुपए से उद्यमिता सुरु की तथा  एडविस्ट प्रिंटर ,अमोल पब्लिकेशन,की शुरुआत की  तथा अब टोकरी उनका महत्पूर्ण कार्य है ।

 

श्री अंचल ने फ्लिपकार्ड ,स्नैप डील ,अमेजन ,मीसो जैसे कंपनी के स्टार्टअप पर प्रकाश डाला । अंचल ने बताया कि अपने शुरुआती कार्य  को सरकार  मार पंजीकृत जरूर कराएं जिससे सरकारी योजना में आपको लाभ मिल सके ।अंचल  पंत  नए बताया कि अपनी वेबसाइट जरूर बनाए और मार्केट  डिमांड के अनुसार अपने व्यवसाय को दिशा दे ।उन्होंने ब्यूटी केयर ,हेल्थ केयर ,आर कॉमर्स ,ऑनलाइन व्यवसाय,स्थानीय फल ,जैविक उत्पाद ,तुलडी चाय ,धूप उत्पादन  , ब्लॉग्स के बारीकियों को अपने प्रेजेंटेशन से प्रस्तुत किया

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

तथा इन्हें व्यसाय के रूप में अपना सकते है । इनोवेशन एवम इंक्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो आशीष तिवारी  ने सभी का स्वागत करते हुए  कहा की सेंटर नए आइडिया का स्वागत करता है जो इनोवेशन में कारगर हो सके । सेंटर के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा की मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन  ,फ्लोरी कल्चर  वर्तमान में प्रभावी  कारक है ।संचालन करते हुए प्रो ललित तिवारी ने  की ये बदलता भारत है

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

 

जहा नौकरी पाने से नौकरी देना  अपने मस्तिष्क के प्रयोग एवम रचनात्मकता से नया व्यवसाय प्रारंभ कर सकते है जिसमें सरकार भी छोटी मदद करती है । नई सोच समाज और देश के लिए बेहतर कार्य कर सकते है । उन्होंने नए  कार्यों से बेहतर इकोनॉमी  तथा  समाज में नई सोच पैदा  करने के कई सुझाव दिए।सेल की उपनिदेशक  डॉक्टर पैनी जोशी ने सबका धन्यवाद किया

Leave a Reply