उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने वार्ड 36 आदर्श कालोनी में सौन्दर्यकरण के कार्य का किया शिलान्यास….

ख़बर शेयर करें -

आदर्श कालोनी में विधायक ने वार्ड 36 शिव मंदिर के पास सौन्दर्यकरण का शिलान्यास किया….

रुद्रपुर- विधायक निधि से स्वीकृत वार्ड नं.36 आदर्श कालोनी स्थित शिव मंदिर के पास सौन्दर्यकरण के कार्य का क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने किया शिलान्यास। आपको बता दे की शिव सेवा दल जो काफी वर्षो से शिव जागरण का आयोजन करवाता आ रहा है और पिछले वर्ष जागरण में पहुँचे विधायक शिव अरोरा के समक्ष मन्दिर के पास सौन्दर्यकरण के कार्य का विषय कमेटी के सदस्यों द्वारा रखा गया था जिसके चलते क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए उसका विधिवत शिलान्यास विधायक द्वारा कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

इससे पूर्व शिव मंदिर में चल रहे कथा में पहुँचकर विधायक ने आरती कर भगवान की आराधना की। विधायक शिव अरोरा ने कहा उनका सौभाग्य है कि ऐसे कार्यो को करने का अवसर उनको मिल रहा है वही विधायक शिव अरोरा ने बताया रुद्रपुर विधानसभा ने लगातार विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं उनका प्रयास है कि विधायक निधि के माध्यम से हर क्षेत्र में उस क्षेत्र की जरूरत के  अनुसार कार्य का शुभारंभ हो जाये

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

 

और विधायक ने कहा जनता ने उन्हें सेवा के लिये चुना है और वह उसी क्रम में वह बोलने में कम और कार्य को धरातल पर करने में ज्यादा विश्वास कर रहे हैं ।शिलान्यास के दौरान पार्षद रंजीत सागर, पूर्व पार्षद महेंद्र आर्य, धर्मवीर सिंह, युगराज रघुवंशी, विकास कुकरेजा , ललित बिष्ट, किरण पाल, अशोक सागर, विकास सागर, सुनील सागर, सुनील यादव, मयंक कक्कड़ , अमित कक्कड़, मनीष कनोजिया, वासु गुम्बर और अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply