लालकुआंजी आरपी कर्मियों द्वारा यात्री के फोन को ढूंढ़कर मोबाईल स्वामी को किया सुपुर्द…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-: मंगलवार को एक यात्री निवासी ग्राम खुशालपुर रामपुर, उ0प्र0 ने चौकी जीआरपी लालकुआं में आकर बताया कि मै लालकुंआ- बरेली पैसेन्जर ट्रेन से अपने घर रामपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन लालकुंआ पर आया तो मेरा मोबाईल फोन रेडमी कम्पनी का प्लेटफार्म नं0- 02 पर कही खो गया है।

 

जिसपर तत्काल चौकी प्रभारी जीआरपी लालकुआं ने जीआरपी टीम के साथ प्लेटफार्म ड्यूटीरत लोगों के साथ काफी तलाश/खोजबीन कर प्लेटफार्म नं0- 02 पर सीढियो के पास से उक्त फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामी महेन्द्र को सुपुर्द किया गया। उक्त व्यक्ति ने अपना फोन पाकर जीआरपी द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की उन्होंने सराहना की।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!