उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

खटीमा पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही,अवैध शराब की 04 भट्टीयों को तोड़ 4000 लीटर लहन किया नष्ट

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) खटीमा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार  क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन  में कोतवाली खटीमा उधम सिंह नगर प्रभारी निरीक्षक खटीमा  नरेश सिंह चौहान व टीम द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना खटीमा चौकी मझोला क्षेत्र अंतर्गत नशे के विरुद्ध आज दिनांक 26/03/22 को नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम रघुलिया बनगवां की जंगलों में अवैध कच्ची शराब की 4 भट्टी  को नष्ट किया गया

 

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

तथा जंगल में लगी हुई भटि्टया में कुल 4000 लीटर लहन नष्ट किया गया भट्टी के पास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला l प्रभारी निरीक्षक खटीमा उधम सिंह नगर श्री श्री नरेश सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि अवैध कार्य में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा!

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

नाम पता अभियुक्त :

पुलिस टीम:-

1:-  नरेश सिंह चौहान प्रभारी, निरीक्षक खटीमा जिला उधम

2.विजय कुमार चौकी प्रभारी मझोला

  1. कांस्टेबल त्रिभुवन
  2. कांस्टेबल सतीश भट्ट
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

5.कांस्टेबल कुलदीप सिंह

6.कांस्टेबल राजीव

7.कांस्टेबल नवीन खोलिया

  1. पीएसी जवान शामिल हैं।

Leave a Reply