हल्द्वानी – 38वें नैशनल गेम्स के पुरुष फुटबाल मुकाबले में केरल ने उत्तराखंड को एक गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह मैच हल्द्वानी के गौलापार के इंदिरा गांधी अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया, जहां 12 हजार से अधिक दर्शकों ने स्टेडियम को खचाखच भर दिया।
मैच में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन केरल की मजबूत रक्षा को उत्तराखंड के खिलाड़ी तोड़ नहीं पाए। केरल ने 52वें मिनट में एक आसान फील्ड गोल कर बढ़त बनाई और अंत में खिताब अपने नाम किया।
उत्तराखंड सरकार में माननीय कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हल्द्वानी में फुटबॉल के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दोनों टीमों के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य में खेलों का बेहतर माहौल बन गया है और राज्य सरकार प्रदेश में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक रूप से कार्य करेगी।
कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने फुटबॉल मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल कुमार डब्बू, विधायक नैनीताल सरिता आर्या,आईजी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत सहित विभिन्न विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रदेशों से आए खेल प्रशिक्षक खिलाड़ी सहित अपार संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

