उत्तराखण्ड काशीपुर

पुलिस ने दो लोगों को अवैध तमंचों के साथ किया गिरफ्तार संदिग्धों और अपराधियों पर भी पुलिस रखे है नजर

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को काशीपुर पुलिस कमर कस चुकी है जहाँ गहन चैकिंग अभियान चलाये हुए है तो वही संदिग्धों और अपराधियों पर भी नजर रखे है। इसी के चलते शनिवार को काशीपुर पुलिस और  एसओजी ने चेकिंग के दौरान सीमावर्ती राज्य उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड के काशीपुर में अवैध तमंचों की सप्लाई देने आये यूपी के जिला मुरादाबाद के रहने वाले दो लोगों को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य स्थान से एक व्यक्ति को भी तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले सचिन और विशाल को एसओजी और काशीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा जबकि काशीपुर के कुंडेश्वरी चौकी अंतर्गत रहने वाले विकास को एक अन्य जगह से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 32 बोर और जिंदा कारतूस बरामद किये गए। अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह कौन लोग है जिनको यह तमंचे भेजे जा रहे है, या माहौल खराब करना चाहते है , उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply