उत्तराखण्ड रुद्रपुर

काशीपुर पुलिस ने मानवता की नज़र की पेश युवक के बाल कटवाए और नहला धुला कर नए बस्त्र पहनाए

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) पुलिस ने मानवता की नजीर पेश की है मामला काशीपुर कोतवाली क्षेत्र का है इसी दौरान लावारिस हालत में भटकते हुए एक युवक मिला जिसकी शिनाख्त कर प्रतापपुर चौकी ले आए जहां पर भटकते उसी युवक का पुलिस ने मानवता की नजीर पेश करते हुए उसको बाल कटवा कर नहला धुलाकर नए वस्त्र पहना कर खाना खिलाया फिर उसको परिजनों के सुपुर्द करा कर घर के लिए रवाना कर दिया आपको बता दे कि संधू 40 वर्षीय युवक ग्राम बेलपडाव जिला नैनीताल निवासी मानसिक रूप से कमजोर प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में भटक रहा था इसी दौरान स्थानीयो ने पुलिस को सूचना दी सूचना के आधार पर पहुंची प्रतापपुर चौकी पुलिस इंचार्ज रूबी मौर्य अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची जहां पर  लावारिस हालत में घूमते हुए व्यक्ति की शिनाख्त करते हुए पुलिस प्रतापपुर चौकी में लेकर आई जहां पुलिसकर्मियों ने मानवता दिखाते हुए युवक के बाल कटवाए और नहला धुला कर कपड़े नए बस्त्र पहनाए उसके बाद उसको खाना खिला कर उसका सेवा सत्कार शुरू किया जानकारी जुटाने के बाद मानसिक रूप से बीमार युवक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया । पुलिस ने परिजनों के साथ उसे सकुशल सौपकर घर भेज दिया गया है पुलिस के द्वारा किया गया यह नेक कार्य क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की गई

 

Leave a Reply