उत्तराखण्ड रुद्रपुर

चोरी के आरोप में काशीपुर पुलिस ने 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) चोरी के आरोप में काशीपुर पुलिस ने 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,चोरी के माल को बेचकर अर्जित 90,000 रुपये किये बरामद। काशीपुर-पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना हाजा पर पंजीकृत FIR NO- 100/2022 U/S 380/457 IPC बनाम अज्ञात के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक  काशीपुर व  क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया था।

 

पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु क्षेत्रार्गत लगभग 180 CCTV फुटेज का अवलोकन करते हुए क्षेत्रार्गत मुखविर मामूर किये गये थे। दिनांक-13/03/2022 को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 03 लोगो को रेलवे स्टेशन बाजपुर के निकट पकडा। पूछताछ कर तीनो व्यक्तियो द्वारा चोरी की घटना में सम्मलित होना बताते हुए चोरी किये गये माल को बेचकर प्राप्त धनराशि को कुल 90,000 हजार रूपये व मोबाईल व ATM की बरामदगी कराई गई। बरामद माल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 IPC की बढोत्तरी कर अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. अरविन्द चन्द्रा भुर्जी पुत्र सियाराम निवासी बन्नाखेड़ा, बाजपुर, हाल पता-प्रभात नगर मुरादाबाद
  2. सोनू सैनी पुत्र मंगल सिंह निवासी लाईनपार, निकट शिव मन्दिर राम तलैया थाना मझोला जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।
  3. गौरव शर्मा उर्फ कालिया पुत्र हरिओम शर्मा निवासी अहदपुर मझौला मुरादाबा
यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

बरामद माल

  1. नकद धनराशि 90,000 रूपये 2. मोबाईल कम्पनी लावा

3.SBI ATM CARD

पुलिस टीम

  1. भूपेन्द्र सिंह बृजवाल- प्रभारी निरीक्षक बाजपुर
  2. विक्रम सिंह धामी- SSI बाजपुर
  3. उ0नि0 भगवान गिरी गोस्वामी
  4. का0 कुलदीप सिंह- SOG
  5. का0 55 राकेश आजाद
  6. का0 179 महेन्द्र डंगवाल
  7. का0 501 सुरेश चन्द
यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

आपराधिक इतिहास अरविन्द चन्द्रा भुर्जी पुत्र सियाराम निवासी बन्नाखेड़ा, बाजपुर, हाल पता-प्रभात नगर मुरादाबाद के विरुद्ध थाना आईटीआई में 07 मुक़दमे, काशीपुर कोतवाली में 04 मुकदम, कोतवाली बाजपुर में 12 मुकदमे पंजीकृत हैं। आपराधिक इतिहास सोनू सैनी पुत्र मंगल सिंह निवासी लाईनपार, निकट शिव मन्दिर राम तलैया थाना मझोला जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के विरुद्ध थाना आईटीआई में 07 मुकदमे कोतवाली काशीपुर में 04 मुकदमा व कोतवाली बाजपुर में 01मुकदमा पंजीकृत है।

Leave a Reply