उत्तराखण्ड काशीपुर

काशीपुर- इलेक्ट्रॉनिक चीजों ने लिया, संघर्ष करते मिट्टी के कारीगरो का स्थान….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – दीपों के पर्व दीपावली के  त्यौहार में चंद दिन ही शेष रह गए हैं और ऐसे में मिट्टी के कारीगर अपनी मेहनत को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं लेकिन बावजूद इसके वह संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण बाजार में बिजली की झालरों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक चीजों का आना है।

 

 

अगर मिट्टी के कारीगरों की बात की जाए तो यह लोग भी अन्य लोगों की तरह दीपावली के त्यौहार से काफी उम्मीद रखते हैं। ऐसे में दियो की बिक्री कम होने से इन गरीब कुम्हारों के परिवारों पर रोजी रोटी का संकट गहरा गया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

 

 

काशीपुर में आबादी से  2 किलोमीटर दूर स्थित स्टेडियम के पास दक्ष प्रजापति चौक पर  स्थित यह है गरीब मिट्टी के कारीगरों के आशियाने। जहां इन मिट्टी के कारीगरों की जी-तोड़ मेहनत के दम पर तैयार होते हैं मिट्टी के दिए करवे और दीपावली के अवसर पर तैयार मिट्टी के अन्य सामान जिनसे रोशन होते हैं लोगों के घर। लेकिन बीते पिछले कई सालों से दीपावली के अवसर पर बाजार में बिजली की झालरों, बिजली के दियों तथा चाइनीज झालरों ने इन कुम्हारों की चाक की रफ्तार को धीमा कर दिया है।

 

 

 

एक साल में एक बार ही दीपावली का त्यौहार आता है और इस त्यौहार के समय ही मिट्टी के दिए-पुरुए, हठली, करवे आदि की बिक्री से ही इन गरीब मिट्टी के कारीगरों एक परिवार को आस बंधी रहती है। मिट्टी के कारीगर आदेश प्रजापति के मुताबिक दीपावली पर दिये मिट्टी के सामान बनाने की तैयारी 3 महीने पहले शुरू करते हैं उनके मुताबिक दीपावली के अवसर पर छोटे चिराग, बड़े चिराग, हठली, दीए पुरवे आदि तैयार करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

 

आदेश के मुताबिक की तरफ से किसी भी तरह की सुविधा नही मिलने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक  कुम्हारों की मिट्टी को आसपास के  भूमाफियो ने अपने खेतों में मिला लिया है  जिस कारण  मिट्टी के कारीगरों को अपने कारोबार के लिए उचित मिट्टी मिल ही नहीं पाती है ।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

 

 

अपनी 3 महीने की मेहनत और दिन रात के परिश्रम के बाद जब यह मिट्टी के कारीगर  बाजार में अपने हाथ से बनाए उत्पाद लेकर जाते हैं और बाजार में आने वाले ग्राहक इनकी मेहनत  को नजरअंदाज करते हुए इलेक्ट्रॉनिक दियों की तरफ अपना रुख करते हैं तो बाजार में मिट्टी के बने उत्पाद बेचते इन कारीगरों के  दिल से यही विनती निकलती है।  बना कर दिए मिट्टी के जरा सी आस पाली है।

मेरी मेहनत खरीदो लोगों मेरे घर भी दिवाली है ।

Leave a Reply