राज्य निशक्तता आयुक्त झारखंड को दी आर आर ओवरसीज की शिकायत
मेरठ-(एम सलीम खान) दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ क्रूर मजाक दिव्यांग खिलाडियों का अपमान हुआ रांची दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश कंचन ने मेरठ स्थित खेल के सामान बनाने वाली कंपनी आरआर ओवरसीज के मालिकान राहुल गुप्ता के खिलाफ राज्य निशक्तता आयुक्त कार्यालय रांची झारखण्ड में शिकायत दर्ज कराई है
मुकेश कंचन का कहना है कि आरआर ओवरसीज की अधिकारी कुमारी आंचल से बांग्लादेश की यात्रा पर जा रही भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाडियों तथा सम्मान के तौर पर वहां उपस्थित मेहमानो को बांटने के उद्देश्य से 40 कैप बनाने के संबंध में बातचीत हुई जिसकी डिलीवरी आंचल में 16 मार्च 2022 को देने का कंफर्म किया दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया से कैप का संपूर्ण पेमेंट रुपए 14795 चेक के माध्यम से 14 मार्च को जमा कर दिए गए 16 मार्च को डिलीवरी ना मिलने पर कंपनी से संपर्क किया गया
आरआर ओवरसीज द्वारा हर हाल में 20 मार्च को डिलीवरी देने का एक बार फिर से आश्वासन दिया गया लेकिन 22 मार्च 2022 को आगरा से टीम रवाना होने तक कैप नहीं पहुंचाई गई बांग्लादेश का टूर्नामेंट दिव्यांगजन क्रिकेट का अभी तक का सबसे बड़ा और खूबसूरत टूर्नामेंट था जिसमें सभी खिलाड़ियों को कैप पहनना अनिवार्य था
लेकिन आर आर ओवरसीज की अनियमितता के चलते खिलाड़ियों को बिना कैप के टूर्नामेंट में खेलना पड़ा जिससे दिव्यांग खिलाड़ियों को भारी अपमान का सामना करना पड़ा और इस अपमान के जिम्मेदार आरआर ओवरसीज के मालिक हैं मुकेश कंचन ने राज्य निशक्तता आयुक्त से दिव्यांग खिलाड़ियों के अपमान तथा धोखाधड़ी के लिए एफ आई आर कर गिरफ्तारी की मांग करी है राज्य निशक्तता आयोग की ओर से संभवत मंगलवार को आदेश जारी हो सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें