कर्नाटक

कर्नाटक- न्यायालय के आदेश पर भाजपा संसदीय बोर्ड के नेताओं पर रिश्वत खोरी का मामला दर्ज….

ख़बर शेयर करें -

कर्नाटक में विशेष न्यायालय के आदेश पर भाजपा संसदीय बोर्ड के नये सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सहित उनके पुत्र विजयेंद्र,पोते शशिधर, दामाद संजय श्री, विधायक सोमशंकरन एवं अन्य पर एसीबी ने रिश्वत खोरी का मामला दर्ज किया है।कहीं डिबेट नहीं हो रही, कहीं न खाऊंगा न खाने दूंगा का गीत बजाया जा रहा है , कहीं छापेमारी नहीं, कोई गिरफ्तारी नहीं, इसे कानून का शासन कहते हैं।

 

एक जमाना था जब भाजपा अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण रिश्वत खोरी के लिए हटाए गए थे, मंत्री दिलीप सिंह जूदेव भी रिश्वतखोरी करते पकड़े गए थे और मंत्री पद से हटाए गए थे। देश में कितने ही विपक्षी नेताओं के घर बिना सबूत ईडी सीबीआई और एसीबी की छापेमारी हो रही है और किसी भी तरह से नेताओं को फंसाया जा रहा है।

Leave a Reply