उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

संयुक्त किसान मोर्चा का जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन….

ख़बर शेयर करें -

किसान यूनियन के अध्यक्ष पर रिपोर्ट दर्ज करने से भड़के किसान

आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर राजनीति दबाव में काम करने का लगाया आरोप

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) जिले के विश्व प्रसिद्ध नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के मामले में किसान यूनियन के अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई से किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर दर्जनों किसानों ने इसके खिलाफ जिला अधिकारी के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। वही उन्होंने पुलिस पर राजनीति दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा एवं मजदूर कामगार संगठन के बैनर तले भारी संख्या में किसान जिला मुख्यालय पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

जहां उन्होंने डीएम पंत के कार्यलय पर जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि उस समय डीएम पंत अपने कार्यलय में मौजूद नहीं थे, और वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। लेकिन वहां जमा किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया।उनका कहना था कि 22 मार्च को नानकमत्ता गुरुद्वारा के हल्का संख्या 13 सितारगंज के मतदाताओं की अंतिम सूची जारी करने के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा असंवैधानिक ढंग से तीन डेलीगेशन को मत का प्रयोग करने से रोक दिया गया। जिसका विरोध किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरुसेवक सिंह मोहरा और संगत द्वारा किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा बल प्रयोग करते हुए किसान यूनियन के अध्यक्ष को चुनाव अधिकारी के पास नहीं जानें दिया गया। उन्हें तैनात पुलिस ने जबरदस्ती रोक लिया। जिसके बाद पुलिस ने घटना के करीब एक महीने बाद राजनीतिक दबाव के चलते अध्यक्ष गुरुसेवक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की, और अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा कि अगर इस मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो जिले भर के किसान आंदोलन शुरू करेंगे।

Leave a Reply