उत्तराखण्ड रुद्रपुर

जसपुर पुलिस ने 6.45 ग्राम स्मैक सहित महिला को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

जसपुर-(एम् सलीम खान) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक  एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर के नेतृत्व में जसपुर पुलिस एवं एसओजी काशीपुर की संयुक्त रूप से एक पुलिस टीम का गठन किया गया। संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए प्रभारी चौकी सूतमिल उ0नि0  हेम चन्द्र सिंह एवं प्रभारी एसओजी काशीपुर उ0नि0 रविन्द्र सिंह बिष्ट के द्वारा मय संयुक्त पुलिस टीम के दिनांक 25.12.2021 को दौराने चैकिंग कोतवाली जसपुर क्षेत्रान्तर्गत तालबपुर बॉर्डर पर अभियुक्ता गुलनाज उर्फ शाबाना पत्नी नदीम निवासी वार्ड नं0 18 नई बस्ती थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर को मय 6.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रभारी चौकी सूतमिल उ0नि0  हेम चन्द्र सिंह की फर्द बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नं० 292/21 धारा 8/22 NDPS ACT बनाम गुलनाज पंजीकृत किया गया है। उर्फ शाबाना उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता- गुलनाज उर्फ शाबाना पत्नी नदीम निवासी वार्ड नं0 18 नई बस्ती थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर ।

बरामदा माल का विवरण 6.45 ग्राम स्मैक ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

बरामदा माल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय कीमती 60000/- रुपये (साठ हजार रुपये)

संयुक्त पुलिस टीम का विवरण

1- उ0नि0  हेम चन्द्र सिंह कोतवाली जसपुर

2- उ0नि0  रविन्द्र सिंह बिष्ट एसओजी काशीपुर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

3- कानि0 81 सुभाष प्रसाद- कोतवाली जसपुर

4- कानि0 दीवान बोरा – एसओजी काशीपुर

5- कानि0 गिरीश काण्डपाल- एसओजी काशीपुर

6- म०कानि0 519 सीमा- कोतवाली जसपुर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

7- कानि0 891 बच्ची राम- कोतवाली जसपुर आदि शामिल है।

Leave a Reply