उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर

200 युवाओं को अग्निवीर बनाने का झांसा देने वाला जालसाज उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्त मे..

ख़बर शेयर करें -

वादी तपस पुत्र गोविन्द मंडल निवासी प्रतापपुर नं0 4 थाना नानकमता जिता उधमसिंह नगर की तहरीर जिसमें अभियुक्तगणो ।. विक्की •मंडल पुत्र प्यारेलाल मंडल निवासी वार्ड नं0 01 देवनगर शक्तिफार्म थाना सितारंगज उधमसिंहनगर तथा उसके पार्टनगर

2. पंकज सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम मछियाङ थाना रीठा साहिब जिला चम्पावत द्वारा फौज की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को फौज में रुपये लेकर भर्ती कराने एवं भर्ती ना होने की दशा में अपने रुपये वापस मागने वालों के साथ मारपीट, गाली-गलौंच तथा तमंचा के बल पर जाने से मारने की धमकी देने सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिस सम्बन्ध में तत्काल थाना हाजा पर FIR NO 178/22 धारा 323/420/504/506 पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक द्रपुर क्षेत्राधिकारी पंतनगर के निर्देशन में तत्काल थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेतृत्व में 04 टीमो का गठन कर उपरोक्त अभियोग की • शीघ्र सफल निस्तारण अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को स्कूटर सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर.....

थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियुक्तगणो विक्की मंडल पुत्र प्यारेलाल मंडल निवासी वार्ड नं0 01 देवनगर शक्तिफार्म थाना सितारंगज उधमसिंहनगर तथा उसके पार्टनगर 2. पंकज सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम मछियाड थाना रीठा साहिब जिला चम्पावत की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अभियुक्तो के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गयी

गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज सर्विलांस तथा मुखबिर को मामूर कर कुशल सुरागरसी पनारसी करते हुए एवं प्रोफेशनल पुलिसिंग का उदाहरण पेश करते हुए दिनांक 4.11.2022 को दोनो अभियुक्तगणों को जगदीशपुर रोड दिनेशपुर से गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से एक कार टाटा एन्ट्रोज कार नम्बर UKOG BA 9261, 43,000 रुपये नगद,

01 अह तमंचा 315 बोर 01 अह जिन्दा कारतूस 315 बोर, कई • व्यक्तियो के शैक्षिक प्रमाण पत्र मय दीगर कागजाद, 05 अरु डेबिट/क्रेडिट कार्ड.02 अरु कैन्टीन कार्ड, 02 अथ आधार कार्ड, एक अह सेना का परिचय पत्र, 02 अथ डायरिया (FIR) NO 178/22 से सम्बन्धित) सामान बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी , में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित........

अभियुक्त विवकी मंडल से 01 अरु तमंचा 315 बोर 01 अरु जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामदगी के आधार पर अभियुक्त विक्की मंडल उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO- 179/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी पंजीकृत किया गया है।

अभियुको से विस्तृत पूछताछ पर लगभग200 लड़कों से पैसे लेना जिसमें लगभग 50 लड़के अपनी मेहनत से आर्मी में भर्ती हुये, को भी हमारे पास भेजो हम उन्हें भी भर्ती करा देंगे। लॉकडाउन में हमारा कारोबार बन्द हो गया था जैसे ही फिर भर्ती शुरु हुई हमने फिर काम शुरू कर दिया।

जो लड़के अपनी मेहनत से भर्ती हुये थे उन्हें लगता था कि हमने उन्हें भर्ती कराया है। जो लड़के भर्ती हुये थे, हमने उन्हें विश्वास में लेकर उनसे भी कहा है कि और लड़को

अभियुक्तों की 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तारी कर अभियोग के सफल अनावरण हेतु एवं फौज में भर्ती के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी करने एवं बाद में उन्हें डराने तथा जाने से मारने वाले गिरोह का पर्दाफास करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा गठित टीम को 5000/- रुपये के नकद ईनाम की घोषणा भी की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

नाम पता अभियुक्तः

  1. विक्की मंडल पुत्र प्यारेलाल मंडल निवासी वार्ड नं0 01 देवनगर शक्तिफार्म थाना सितारंगज उधम सिंह नगर पंकज सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम बछियाड थाना रीठा साहिब जिला चम्पावत 2.

बरामदगीः

  1. कार टाटा एल्ट्रोज कार नम्बर UK06 BA- 92611
  2. 43,000 रुपये नगद,
  3. 01 अदद तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
  4. 4.व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र मय दीगर कागजात

  1. 05 अदद डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड
  2. 102 अदद कैन्टीन कार्ड, 02 अदद आधार कार्ड
  3. एक अदद सेना का परिचय पत्र, 02 अदद डायरियाँ

Leave a Reply