उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

आईटीआई पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) काशीपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार संदिग्ध व वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26/03/22 को चौकी पैगा क्षेत्रान्तर्गत बांसखेड़ा खुर्द बड़ा शिव मन्दिर तिराहा पर समय करीब 17:35 बजे चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछते हुए तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम बासखेडा खुर्द थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर  उम्र 30 वर्ष बताया

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना आईटीआई में FIR N. 120/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि अभियुक्त एक शातिर किस्म का वाहन चोर अपराधी है जो पूर्व में उत्तर प्रदेश के थाना स्वार जनपद रामपुर से से जेल गया है जिसके विरुद्ध थाना स्वार में आधा दर्जन मुकदमा पंजीकृत है अभियुक्त थाना स्वार का गैंगस्टर है जो वर्तमान में फरार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1 – FIR N. 652/17धारा 379,411 IPC

2 – FIR N. 698/17धारा 379,411 IPC

3 –  FIR N.699/17 धारा 379,411 IPC

4- FIR N.700/17 धारा 379.411 IPC

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

5 -FIR N. 702/17 धारा 411,413,414,420 IPC

6 – FIR N. 873/17 धारा 3(1)                   गेंगेस्टर एक्ट

 

नाम पता अभियुक्त

 

अनिल कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम बासखेडा खुर्द थाना आईटीआई उधमसिंह नगर उम्र 30 वर्ष

 

  • बरामदगी

1- एक अदद नाजायज चाकू

पुलिस टीम

1- उoनिo-विजय सिंह प्रभारी चौकी पैगा

2- कानि0 854 अमित राना

3 – कानि0 469 बबलू गोस्वामी शामिल हैं।

Leave a Reply