उत्तराखण्ड रुद्रपुर

अंतरराज्यीय आटो लिफ्टर गैंग का खुलासा, पुलिस ने किए दो करोड़ के वाहन बरामद

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने किया मामले का खुलासा एस ओ जी को मिली बड़ी सफलता)-(एक सदस्य की गिरफ्तारी के बाद राजो से उठा पर्दा)-(पुलिस ने गैंग के मास्टर माइंड और अन्य सदस्यों की तलाश शुरू की) रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय आटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है।एस ओ जी की टीम ने नानकमत्ता से अंतरराज्यीय आटो लिफ्टर गैंग एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर करीब दो करोड़ रुपए की कीमत के वाहन बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड सहित चार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19 दिसंबर को नानकमत्ता के राकेश बाबू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सितारगंज के गांव भिटौरा निवासी जाबिर अली ने उसे 18 टायर ट्रक दिखाकर 15.20 लाख रुपए में सौदा किया था। इसके एवज में आरोपी ने करीब पांच लाख रुपए नगद लिए थे।एस एस पी ने बताया कि जब ट्रक के कागजातों के आधार पर बैंक से लोन की बात कही तो जाबिर ने कागजात देने से साफ इंकार कर दिया और धमकी देने लगा। उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एस ओ जी की टीम को इस मामले के खुलासे के सतर्क किया गया तो पता चला कि गैंग का मास्टर माइंड (सरगना) नवाब वारसी उर्फ गुड्डू फुटवेल नाम से गैंग संचालित करता है और अनेकों बार ठगी कर चुका है।एस ओ जी ने सर्विलांस की मदद से जाबिर को बीजों दिन देर रात सितारगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में गैंग के मुख्य सरगना नवाब वारसी के सिवा इस्लामनगर सितारगंज निवासी नरुल हसन, भिटौरा निवासी अर्स वारसी उर्फ सोनू,दुन्का थाना शाही बरेली उत्तर प्रदेश निवासी साजिद,परिवावैश्य जहानाबाद पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी इम्तियाज उर्फ छोटा का नाम सामने आया है।एस ओ जी ने गिरफ्त में आए आरोपी की निशानदेही पर एक 18 टायर ट्रक,दो ट्रक 12 टायर, एक डंपर 10 टायरा, के आलावा दो कटे हुए ट्रक के पार्ट्स भी बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इन वाहनों की कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

Leave a Reply