उत्तराखण्ड ज़रा हटके दिनेशपुर

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिदनापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया…

ख़बर शेयर करें -

दिनेशपुर- विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिदनापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका स्थानीय विधायक अरविंद पांडे, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, सीडीओ विशाल मिश्रा, बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक अरविंद पांडे ने अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों तथा उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई।

 

श्री पांडे ने कहा कि सरकारी योजनों का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए ग्राम स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र को जनता भी आसानी से योजनाओं का लाभ उठा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु अनेक योजनाएं चली जा रही हैं।  पांडे ने कहां विकसित भारत संकल्प यात्रा  इसलिए चलाई जा रही है जिससे सरकार ने आम जनता के लिए जो भी कार्य किया है

 

उसे दूर-दूर तक उसका प्रचार प्रसार किया जा सके जो आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ वर्ग जाति धर्म समस्त चीजों को हटाते हुए सभी को एक सूत्र में बात कर समस्त आम जनमानस को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके पहले हमारे घर में माताएं बहने गोबर के उपले कंधों से खाना बनाती थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उजाला गैस योजना का लाभ हर घर घर तक पहुंचा और आयुष्मान कार्ड जिसमें 5 लाख तक का मुफ्ती इलाज है प्रत्येक आम जनमानस तक पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा गरीबों के उत्थान के लिए है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

मोदी उन्होंने कहा मोदी जी के संकल्प में सभी का योगदान हमें चाहिए उन्होंने कहा 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया है और यह उनका ही नहीं है हमारा भी संकल्प है यह संकल्प हम सब का होना चाहिए जल जीवन मिशन के तहत सभी के सभी को घर-घर स्वच्छ जल मिल रहा है जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुँचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रमों में पहुंचकर एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में की जा रही तैयारियों तथा कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए सभी की हौंसला अफजाई की। कार्यक्रम में  दो महिलाओं को महालक्ष्मी किट, दो महिलाओं को गैस सिलेण्डर वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

होम्योपैथिक विभाग द्वारा 109, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 87 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई किया गया जबकि चिकित्सा विभाग द्वारा बीस व्यक्तियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवम दवाई वितरण करने के साथ ही दस आयुष्मान कार्ड बनवाए गए, दो टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। पशुपालन विभाग द्वारा 25 पशुओं हेतु निःशुल्क दवाई वितरित की गई तथा 16 पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनवाए गए। उद्योग विभाग द्वारा 88 व्यक्तियों, मत्स्य विभाग द्वारा 43 व्यक्तियों, सेवायोजन विभाग द्वारा 62 व्यक्तियों को अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।

 

कृषि विभाग द्वारा 63 किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही 35 कृषि निवेश वितरण से संबंधित कार्य किए गए और दो हजार रुपए के बीज व उपकरण बेचे गए, उद्यान विभाग द्वारा 250 रूपए के बीज एवम उपकरण बेचे गए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य  विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विकास विभाग, नलकूप विभाग, खाद्य विभाग, पेयजल विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास विभाग, विद्युत, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, उद्योग आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनों की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

 

विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को IEC प्रचार वाहन की LED के माध्यम से विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे-आत्मा योजना, के.सी.सी. और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक कृषि एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पी.एम.के.एस.वाई. योजना, पी.एम. उज्जवला योजना इत्यादि योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं मौके पर लाभार्थियों को सम्बन्धित विभागों द्वारा राजसहायता पर निवेशों / सामग्रियों का वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए कार्यक्रम में सीडीओ विशाल मिश्रा, एसडीएम गौरव पांडे, सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिमवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, सहित विजय मंडल, भोला शर्मा व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

Leave a Reply