उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

ईद उल अजहा त्यौहार के मद्देनजर कोतवाली लाल कुआं में अमन कमेटी की बैठक हुई संपन्न……

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- ईद उल अजहा त्यौहार को लेकर कोतवाली लालकुआं में पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता एवं प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा की मौजूदगी में क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ अमन कमेटी की बैठक संपन्न हुई  जिसमें त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे। बैठक में पेयजल की समस्याओं पर मंथन हुआ जिस पर पुलिस विभाग ने कहा कि संबंधित विभाग को इस बारे में अवगत कराया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

इस दौरान पुलिस ने सभी से अपील की है कि कोई भी कुर्बानी खुले में नहीं होगी साथ ही व्यर्थ पदार्थ को संबंधित लोग स्वयं डिस्ट्रॉय करेंगे। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पूरी क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि फिलहाल लालकुआं नगर क्षेत्र में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाते हैं फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से यह अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें सभी लोगों को निर्देश देते हुए कहा गया है

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

कि कोई भी कुर्बानी खुले में ना की जाए साथ ही व्यर्थ पदार्थ को खुद डिस्ट्रॉय किया जाए। इसके अलावा विद्युत विभाग एवं जल संस्थान को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना रहे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से डायल 112 एवं चीता पुलिस लगातार गश्त करेगी। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं भी दी हैं।

Leave a Reply