उत्तराखण्ड खटीमा

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अंकिता भण्डारी को दी श्रद्धांजलि..

ख़बर शेयर करें -

खटीमा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहिया हेड पावर हाउस पहुंचकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। बाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम से देश व समाज के लिए अपना योगदान देने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री ने त्योहारों पर पैकिंग के लिए पॉलिथीन बैग्स के इस्तेमाल को स्वच्छता के पर्वों की भावना के खिलाफ बताया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से स्थानीय स्तर पर बने हुए नान प्लास्टिक बैग के उपयोग की अपील की। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम त्योहारों के अवसर पर  स्वच्छता के साथ अपने और पर्यावरण के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  की पहल पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। अच्छे स्वस्थ जीवन में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। विशेषकर डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों में नियमित योग करने से फर्क पङता है। मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात् मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply