उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

लालकुआं (नैनीताल) वार्ड नंबर 4 में सभासद दीपक बत्रा लिख रहे विकास कार्यों के नए आयाम…….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- नगर पंचायत लालकुआं के वार्ड नंबर चार आजाद नगर के सभासद दीपक बत्रा द्वारा सभासद बनने के बाद अब तक कई ऐतिहासिक विकास कार्य किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं उनकी मौजूदगी में सामान्य सीसी रोड के बजाय टाइल्स रोड का निर्माण भी कराया गया है। गौरतलब है कि सभासद दीपक बत्रा ने जब से दायित्व संभाला है तब से लेकर वर्तमान समय तक बात करें तो उन्होंने अपने वार्ड में नालियों के ऊपर पुराने जर्जर हो चुके जाल को हटाकर नए जाल लगवाने का कार्य किया है।

इसके अलावा वर्षों पुरानी रोड को भी बदलवाकर टाइल्स रोड बनाने का कार्य उनके नेतृत्व में किया गया है। आपको बताते दें कि सभासद दीपक बत्रा द्वारा नगर पंचायत लालकुआं के अंतर्गत उनके वार्ड में स्वयं मौके पर खड़े होकर कई कार्य करवाए गए हैं जिसके चलते क्षेत्रवासियों द्वारा उनकी सराहना भी की गई है। विकास कार्यों की बात करें तो बलबीर चौधरी के घर के सामने सीसी रोड का निर्माण, साथ ही आंचल दूध डेयरी प्रवेश द्वार पर पुलिया का निर्माण, नर्सरी गेट पर पुलिया का निर्माण सहित कई ऐसे कार्य हैं जो सभासद दीपक बत्रा द्वारा कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

विकास कार्यों के क्रम की बात करें तो उनके नेतृत्व में कोरोना काल में भी लोगों की मदद खुले तौर पर की गई थी इतना ही नहीं पारिवारिक रूप से परेशान एवं स्वयं के स्वास्थ्य को भी दरकिनार करते हुए सभासद दीपक बत्रा ने अपने कार्यकाल में विकास कार्यों के कई आयाम स्थापित किए हैं। वर्तमान समय में निकाय चुनाव जरूर नजदीक हैं ऐसे में सभासद दीपक बत्रा द्वारा किए जा रहे विकास कार्य की सराहना क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार की जा रही है।

Leave a Reply