रुद्रपुर- शनिवार को ग्राम दौलतपुर बिल्लोच की जामा मस्जिद में मगरिब की नमाज के बाद शुरू होकर ईशा की नमाज तक इसलाही जलसा हुआ जिसकी सदारत मौलाना शरीफ अहमद साहब बानी व मोहतमिम मदरसा दारुल जकरिया नूरपुर सदर अमीर जमात जिला बिजनौर साहब ने की जिसकी निजामत मौलाना लतीफ उर रहमान उस्ताद मदरसा मिस्बाह उल उलूम नूरपुर ने किया
जिसमें तिलावत फरमाई- मुफ्ती मोहम्मद अहमद कासमी इमामु खतीब जामा मस्जिद दौलतपुर जिसमें नात पढी मुफ्ती मुजम्मिल अहमद कासमीइमामु खतीब जामा मस्जिद गोहावर जलसे को खिताब किया नमूना असलाफ आरिफ बिल्ला मुफ्ती अब्दुल रहमान साहब नाजिम मदरसा अंसारुल उलूम नई बस्ती नौगांवा ने किया जिसमे हजरत ने कहा गुनाहों से बचने के लिए के पांच टाइम की नमाज़ पढ़े और अपने ईमान की हिफाजत की फिक्र करें और अपने मादर वतन से मोहब्बत करें हजरत से काफी तादाद में बेअत हुए मुरीदो को गुनाहों से बचने का पक्का इरादा कराया और तससबीहात बताइ फिर तमाम लोगो ने और घर में बैठी औरतों ने हजरत की नसीहत को सुना और अमल करने का इरादा किया
उसके बाद हजरत की रीककत आमेज दुआ से इस्लाही जलसा मुकम्मल हुआ जिसमें मौजूद रहे हजरत मुफ्ती मोहम्मद साजिद साहब, मौलाना मोहम्मद फुरकान साहब, मौलाना मोहम्मद अबरार, मौलाना नसीम साहब, मौलाना मोहम्मद आसिम साहब, मौलाना अब्दुल्ला रवीश साहब, मौलाना यासीन साहब, मौलाना गुलाम नबी साहब, मुफ्ती शमीम साहब, कारी इस्माइल साहब, कारी हसीनुद्दीन साहब, कारी फखरुद्दीन अंसारी, कारी अब्दुल हाफिज साहब, हाफिज इब्राहिम अंसारी, कारी रहीस अहमद, हाफिज साहीद खान कारी नसीम, हाफिज मुर्तुजा अंसारी ,अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय समाजवादी आंदोलन पार्टी,
आमिर खान नेता बीजेपी, सरफराज खान तस्लीम अहमद इदरीसी प्रदेश प्रभारी व्यापार मंडल, साहिल खान ,हाजी अफसर खान, नसीम अहमद इदरीसी विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, डॉक्टर एहतेशाम अहमद अंसारी बसपा नेता, मो रफी मिकरानी प्रदेश कोष अध्यक्ष स.आ.पा., शरीफ खान, इलियास कुरैशी पूर्व प्रधान, शकील अंसारी, हाजी अब्दुल राशिद मलिक, राशिद खान, रियाजु अंसारी, हाजी अंसार उला खान, हाजी मंसूर खान, नदीम खान, नवाब प्रधान, रसीद खान सपा नेता, आरिस खान, वाजिद मलिक,
इसरार प्रधान, अतीक अहमद इदरीसी, डा रईस अंसारी, डॉक्टर मोइनुद्दीन अंसारी, मुस्तकीम अहमद अंसारी आमिर साहब, मोहम्मद अली आमिर साहब, मास्टर अब्दुल हकीम सैफी, मिस्त्री जुल्फिकार सैफी, अब्दुल्ला ग्राम प्रधान, डा खादिम अंसारी सपा नेता, सलीम अहमद इदरीसी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य नूरपुर ब्लॉक वार्ड नंबर 5, रिजवान अंसारी, वसीम कुरेशी, अबरार प्रधान, फरीद कुरैशी, नजीर अल्वी पूर्व प्रधान, विरासत खान, साजिद खान मुकामी आदि मौजूद रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें