उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

डीएसबी परिसर के वानिकी विज्ञान विभाग में रिपु दमन सिंह ने अपनी पी एच डी की अंतिम परीक्षा दी…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डीएसबी परिसर के वानिकी विज्ञान विभाग में आज रिपु दमन सिंह ने अपनी पी एच डी की अंतिम परीक्षा दी। परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से हुई। मौखिकी परीक्षा में डॉ जी. सी. एस. नेगी सेवानिवृत वैज्ञानिक जी.बी.पन्त नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन एन्वायरंमेंट शामिल हुए। रिपु दमन सिंह ने इम्पैक्ट ऑफ़ रिकरेन्ट फायर्स ऑन स्टैंड स्ट्रक्चर एंड रिजेनेरेशन इन चीर-पाइन फारेस्ट इकोसिस्टम इन दि सेंट्रल हिमालय विषय पर डॉ आर. सी. सुंदरियाल एवं प्रो. जीत राम के निर्देशन में शोध किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

परीक्षा में प्रो एस पी सिंह, प्रो. एल एस लोधियाल ,प्रो आशीष तिवारी, डॉ नीता आर्या, डॉ कुबेर गिनती, डॉ इरा तिवारी, डॉ राजीव उपाध्याय, डॉ इकरमजीत मान, डॉ नंदन मेहरा, डॉ मैत्रयी सहित सुरभि गुम्बर, फलक सिद्दकी, शाहबाज अली, आरिफ, योगेश, दीपा सहित अन्य शोध छात्र- छात्राये उपस्थित रहे। कुटा अध्यक्ष प्री ललित तिवारी तथा महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ने रिपु सूदन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है

Leave a Reply