उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

दो हजार रुपए के लेन-देन के विवाद में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या

ख़बर शेयर करें -

ऊधम सिंह नगर पुलिस का दावा दो हजार रुपए के विवाद में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) रुद्रपुर शहर में विगत दिनों हुई आटो चालक की मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक दोस्त ने सिर्फ दो हजार रुपए के लिए टेंपो चालक चालक को मौत के घाट उतार दिया।अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 31 जनवरी को गांव रम्पुरा शेरगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश,हाल निवासी ट्रांजिट कैंप कल्पना ने अपने पति नेमचंद्र की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कल्पना के मुताबिक 28 जनवरी को रामू नाम के एक व्यक्ति ने उसके पति नेमचंद्र की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मुखबिर की सूचना पर सिडकुल क्षेत्र से रिद्धि सिद्धि कंपनी को जाने वाली सड़क से आरोपी रानू निवासी ग्राम बमनोई थाना अकबराबाद जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि दो हजार रुपए के लेन-देन को लेकर उसका और नेमचंद्र का झगड़ा हो गया था। उसने तेश में आकर लोहे की पाइप उसके सीने पर दे मारी।राड लगने से नेमचंद्र की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में रानू ने बताया कि नेमचंद्र के टेपों से वह बगबाडा गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

बगबाडा के किच्छा रोड़ किनारे एक झोपड़ी में दोनों ने कच्ची शराब पी उसी दौरान दोनों में विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान लोहे की पाइप से हमला कर रानू ने नेमचंद्र की हत्या कर दी उसके बाद वह शव को छिपाने की फिराक में लग गया। इसके लिए वह उसी टेंपो से सिग्ला फार जिंग कंपनी होते हुए नारी फार्मा कंपनी के सामने पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

कंपनी में ज्यादा आवाजाही के वजह से नेमचंद्र के शव को वही सड़क किनारे फेक दिया और टेंपो भी वही छोड़ दिया। उसके बाद वह वापस पैदल सिग्ला फार जिंग कंपनी के सामने से उसी रास्ते से वापस सिडकुल ढाल लौट आया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना पंतनगर के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी, सिडकुल चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा,एस आई कुंदन सिंह राठौर, सिपाही पंकज पौखारियाल व चालक योगेन्द्र पटवाल शामिल हैं।

Leave a Reply