लालकुआं- लालकुआं कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी गुमशुदा व्यक्ति रवि कोहली की बरामदगी को लेकर क्षेत्रवासियों ने पीड़ित परिवार के साथ तहसील पहुंचकर जनसभा की इस दौरान तहसीलदार के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन भी भेजा गया। जनसभा के दौरान अपने संबोधन में क्षेत्र के व्यक्तियों ने कहा कि रवि कोहली बीती 6 जुलाई को लापता हो गए थे
जिसके बाद परिवार के साथ स्थानीय लोगों द्वारा लगातार खोजबीन करने के बाद भी कहीं पता नहीं चलने पर 7 जुलाई को लालकुआं कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी तब से लेकर अब तक रवि कोहली का कोई अता-पता नहीं है। क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि पुलिस विभाग की निष्क्रियता की वजह से अभी तक रवि कोहली का कोई पता नहीं चल पाया है
और परिवार परेशान है। इधर पत्नी पार्वती देवी ने भी शासन प्रशासन और पुलिस से अपने पति की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। वहीं क्षेत्रवासियों ने स्पष्ट कहा है कि जल्द ही रवि कोहली की बरामदगी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें