उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में कांग्रेसियों ने भाजपा सांसद के खिलाफ की जमकर नारेबाजी…….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-लालकुआं दिल्ली के जंतर-मंतर में बीते एक महीने से धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में मंगलवार को कांग्रेसियों ने तहसील प्रांगण में पहुंचकर भाजपा सांसद एवं कुश्ती संघ के बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है साथ ही उन्होंने बृजभूषण सिंह की सांसद सदस्यता खत्म किए जाने की मांग रखी है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

बताते चलें कि आज राहुल प्रियंका गांधी सेना की जिला अध्यक्ष मीना जोशी कपिल के नेतृत्व में तहसील पहुंचे दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार राजीव वर्मा को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि अनेक देशों में भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान पिछले एक महीने से आंदोलित है तथा महिला खिलाड़ियों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शौषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

तथा महिला खिलाड़ी कारवाई की मांग कर रही है बावजूद इसके भारत सरकार इस मामले में चुप है जो दुर्भाग्य कि बात है की उन्होंने कहा कि बेटियों को बढ़ावा देने की बात कहने वाली सरकार बेटियों के आंदोलन की अनदेखी कर रही है तथा केन्द्र सरकार अपनी पार्टी के आरोपी सांसद को बचाने के प्रयास करती दिख रही है जिसके चलते मुकदमा तक दर्ज नहीं होने दिया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

उन्होंने कहा कि यदि जल्द कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई एवं उसकी सदस्यता खत्म नहीं की गई और गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेस प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Leave a Reply