उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

पुलभट्टा पुलिस ने पकडा कच्ची शराब का जखीरा अल्टो कार सहित 605 लीटर कच्ची शराब बरामद…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्र्पुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को नशे/ ड्रग्स/मादक पदार्थ / कच्ची शराब के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद उधमसिंहनगर,पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए  चैकिग के दौरान बुधवार को  मुखबिर की सूचना पर कि  एक अल्टो कार अक्सर सितारगंज से पुलभट्टा में कच्ची शराब देने आती है,

 

उस अल्टो कार में दो व्यक्ति चंदू सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी टिब्बा बसगर शक्ति फार्म थाना सितारगंज व सोनू सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी टिब्बा बसगर शक्ति फार्म थाना सितारगंज जो कि गांव पुलभट्टा के गुरुदेव सिंह  व उसके आस पास के लोगो के  यहां काफी समय से  शराब की सप्लाई  कर रहे  है और आज भी अल्टो कार मे शराब लेकर आने वाले है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग सितारगंज की तरफ से आती हुई एक अल्टो कार को  रोकने का प्रयास किया गया परंतु वाहन चालक द्वारा गाड़ी की स्पीड तेज करते हुए शंकर फार्म कट से भंगा को जाने वाले रास्ते की तरफ गाड़ी को तेजी से  भगा ले गया ।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

पुलिस टीम द्वारा तुरंत गाड़ी का पीछा किया गया तो भंगा रेलवे क्रॉसिंग से पहले गाड़ी रोक कर गाड़ी में सवार दो लोग खेतों की तरफ भाग गए , पुलिस टीम काफी दूर तक पीछा करने के बाद उक्त दोनो फरार अभि0गणो की शिनाख्त 1- चंदू सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी टिब्बा बसगर शक्ति फार्म थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर 2- सोनू सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी टिब्बा बसगर शक्ति फार्म थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर के रूप मे  की गई । रात का अंधेरा व खेतों में पानी भरा होने के कारण दोनो मौके से  फरार होने मे सफल रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

 

मौके पर खड़ी गाड़ी अल्टो कार नंबर UA06E 3695  को चैक किया गया तो गाड़ी के पीछे सीट में चार प्लास्टिक के कट्टे मे 305 पाउच कच्ची शराब व तीन रबर ट्यूब में लगभग 300 लीटर शराब कुल 605 ली0 अवैध शराब खाम बरामद हुई फरार  अभि0गणो के विरूद्ध थाना पुलभट्टा मे  FIR-135/2023 U/S-60/72 EX ACT  का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना सितारगंज मे आबकारी अधि0 के कई अभियोग दर्ज है अभि0गणो के  विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। अल्टो कार की जब्ती के सन्दर्भ मे अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी । नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply