उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर सहित जनपद में कहीं भी होगा ई-चालान,जनसुविधा के लिए बनाएं गए कंट्रोल रूम कक्ष…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर बीते शुक्रवार को डायल 112 कंट्रोल रूम एवं ई-चालान कंट्रोल रूम का डीएम और एसएसपी ने किया उद्घाटन

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) डायल 112 कंट्रोल रूम व ई-चालान कंट्रोल रूम के संयुक्त पुलिस कोविड 19 कक्ष का जिलाअधिकारी युगल किशोर पंत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह ने उद्घाटन किया। वही इसके अलावा कंट्रोल रूम के पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह ने बताया कि इस कंट्रोल रूम से जिले में कुल 28 डायल 112 कंट्रोल होंगे। चिन्हित स्थानों पर हर समय पुलिस मौजूद मिलेंगी। यह तत्काल सेवाएं प्रदान करेंगी। इन वाहनों के लिए कुल 552 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कर नियुक्त किया जाएगा। इसी कंट्रोल रूम से नियमों का उल्लघंन करने वालों का सीसीटीवी कैमरे के जरिए ई चालान भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

इसके जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम बनाने में अपना योगदान देने वाले उधमियों व अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। इस साथ ही सीओ पंतनगर अमित कुमार,सीओ संचार आरडी मठपाल,प्रतिसार निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, निरीक्षक संचार विजय सिंह अधिकारी, पीआरओ अनिल उपाध्याय, बृजेश सिंह, नवीन महतोलिया, महिला कांस्टेबल ललिता भट्ट, सुनीता फत्रयाल ,निर्मल थापा, संगीता आर्या, चांदनी महरा, तुलसी टम्टा, अदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।‌

Leave a Reply