काशीपुर-(सुनील शर्मा) कोतवाली के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के एस्कार्ट फॉर्म क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक पक्ष के तलवार और तमंचों से लैस दबंगों ने खेत में जुताई बुवाई करा रहे दवा कारोबारी पर कातिलाना हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गयी। सूचना मिलने पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह पर्याप्त पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में लेकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपको बताते चलें कि काशीपुर के ग्राम मानपुर फिरोजपुर निवासी गुरनाम सिंह गामा पुत्र बंता सिंह की कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में आईआईएम के समीप एस्कार्ट फार्म क्षेत्र में 2 एकड़ खेती की भूमि है। इस जमीन की लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व गुरनाम सिंह गामा द्वारा रजिस्ट्री व दाखिल खारिज कराया गया। घटनाक्रम के तहत आज जब गुरनाम सिंह गामा ट्रैक्टर लेकर खेती की उक्त जमीन पर जुताई बुवाई करा रहे थे, इसी दौरान आईआईएम के पीछे निवासी हरदीप सिंह दीपू, विनोद कुमार, सुरजीत सिंह व भूपेंद्र सिंह समेत लगभग आधा दर्जन तलवार तमंचे से लैस बदमाशों ने खेत पर धावा बोलकर ट्रैक्टर से खेत जोत रहे चालक के गर्दन पर तलवार रख दी।
दूर खड़े गुरनाम सिंह गामा तथा उनके सहयोगियों ने जब दौड़कर बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने गुरनाम सिंह पर भी तलवार से हमला बोल दिया। मंसूबे में कामयाब न होने पर दबंगों ने मौके पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह एसआई कपिल कंबोज व प्रदीप पंत के साथ पर्याप्त पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए और हमलावरों को हिरासत में लेकर चौकी मे गहन पूछताछ की।
पुलिस द्वारा गुरनाम सिंह गामा की तहरीर पर भूपेंद्र सिंह, हरदीप सिंह, प्रिंस, मनजीत सिंह और विनोद कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148 323, 307, 504 और 506 के तहत तथा दूसरे पक्ष के हरदीप सिंह की तहरीर पर गामा गोरखा, वेदप्रकाश तिवारी, तरसेम सिंह, हरजोत सिंह और रतन सिंह तथा 8 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148 तथा 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें