कोटद्वार- ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय डाक सेवक संघ मंडल कोटद्वार से जुड़े डाक सेवकों ने प्रधान डाकघर में धरना दिया। डाक सेवकों ने सरकार से उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर परिमंडल संगठन सचिव बलवंत सिंह ने कहा कि डाक सेवकों के ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन के बाद भी सरकार उनकी अनदेखी कर रही है,
जिस कारण डाक सेवकों को हड़ताल करनी पड़ रही है। मौके पर ग्रामीण डाक सेवकों का कार्य समय लेख बढ़ाकर आठ घंटे करने, कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को करने, सामूहिक बीमा की राशि को पांच लाख तक बढ़ाने, सवैतनिक अवकाश को 180 दिनों तक नकदीकरण में बढ़ाने, ग्रामीण डाक सेवकों से लक्ष्य संबधी कार्यों को हटाने, कार्य के दौरान मृतका डाक सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति का आश्वास समस्त शाखा डाकघरों में डिवाइस के बजाय लैपटाप, प्रिंटर व ब्राडबैंड की सुविधा देने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में मंडल कोटद्वार के सभी डाक सेवक शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें