उत्तराखण्ड काशीपुर

काशीपुर में सर्राफा कारोबारियों को कनाडा से धमकी भरी कॉल आने से व्यापारियों में फैल गई दहशत…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर में बीते दिनों खनन व्यवसायी महल सिंह हत्याकांड के तार कनाडा से जुड़े होने के बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए हत्याकांड से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी  कि एक बार फिर कनाडा से आई धमकी भरी फोन कॉलों ने पुलिस के लिए सिरदर्दी बढ़ा दी हैं।

 

 

 

 

आपको बताते चलें कि आनन्द ज्वेलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को मोबाइल पर धमकी देने वाले ने कहा कि वह पंजाब से बोल रहा है। लॉरेंस विश्नोई का आदमी है शाम तक 30 लाख का इन्तजाम कर दो नही तो गोली खाने को तैयार रहो।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

 

 

 

उधर गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरषोत्तम वर्मा को भी उसी नम्बर से आई कॉल, मोबाइल करने वाले नें अपना नाम गोल्डी बरार बताया व 50 लाख की रंगदारी मांगी। उधर अशोक ज्वेलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी उसी नम्बर से आई कॉल बोला मोगा जेल से बोल रहा हूँ 50 लाख तैयार रखो।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

 

 

पुरषोत्तम वर्मा नामक व्यापारी का काशीपुर के मुख्य बाजार में आभूषण का प्रतिष्ठान है। उनके मुताबिक कॉल करने वाले शख्स ने 2-2 घंटे के अंतराल पर तीन अलग अलग सर्राफा कारोबारियों को फोन किया। शख्स ने खुद को गोल्डी बरार नामक शख्स बताते हुए 50-50 लाख की सभी से रंगदारी  मांगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

 

 

रंगदारी नहीं देने पर तीनों को पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। वहीं पुलिस ने मामले के तार कनाडा से जुड़े होने के चलते मुकदमा दर्ज करते हुए व्यापारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के बाद मामले का खुलासा करने की बात कही है।

Leave a Reply