उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी मनोज आया पुलिस की गिरफ्त में…

ख़बर शेयर करें -

बीते दिनों शहर के प्रमुख ज्वेलर्स कारोबारी के पुत्र के ऊपर फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाले मुख्य इनामी आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल विगत दिनों राजीव वर्मा पुत्र राम शरन निवासी हीरानगर हल्द्वानी के ऊपर उनके घर के पास दो मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने फायर किया था। अब इस घटना के मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक इस घटना के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें उधम सिंह नगर, हिमांचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और नेपाल तक तलाश करने पहुंची थी। फरार अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपनी लोकेशन लगातार बदल रहां था और अलग-अलग जगहों में हॉटस्पॉट्स लेकर व्हटसएप कॉल मैसेज के जरिये से राजीव से रंगदारी मांगने और अनजाम भुगतने की धमकी दे रहा था। लेकिन आखिरकार पुलिस टीम ने फरार चल रहे ईनामी मुख्य अभियुक्त मनोज अधिकारी को बेलबाबा हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

कि घटना में मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश अधिकारी निवासी गौजाज़ाली हल्द्वानी , गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा जिला उधमसिंहनगर , देवेन्द्र सिंह उर्फ गिन्दी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी डलपुरा थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर , रमन कपूर उर्फ जिम्मी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी सैथवाला गुलरभोज थाना गदरपुर जिला उधमसिंहनगर संलिप्त है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

 

पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मनोज अधिकारी की सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी इस पूरे घटनाक्रम में मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी समेत अन्य दो बदमाशों को भी पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया है, फिलहाल इस पूरे मामले में फरार एक आरोपी जिम्मी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply