उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत: 20 करोड़ से बनेगा नया बिजलीघर, लो-वोल्टेज की समस्या भी होगी दूर…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी शहर में बिजली अव्यवस्था से जूझ रहे उपभोक्ताओं को राहत मिलने वाली है। ऊर्जा निगम 20 करोड़ की लागत से डहरिया स्थित आईटीआई परिसर में नया बिजलीघर बनाएगा। इस बिजलीघर में उन इलाकों को जोड़ा जाएगा, जहां विशेषकर गर्मी के मौसम में लो-वोल्टेज व फॉल्ट की अधिक समस्या रहती है। विद्युत वितरण ग्रामीण डिवीजन के कमलुवागांजा व टीपीनगर बिजलीघर से क्रमश: 46 हजार व 13 हजार उपभोक्ताओं को विद्युतापूर्ति की जाती है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

इन बिजलीघरों पर लोड अधिक होने के कारण आए दिन उपभोक्ताओं को बिजली अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है। साथ ही बिजलीघरों से जुड़े क्षेत्रों की दूरी अधिक होने के कारण लो-वोल्टेज रहता है और लाइन लॉस भी खूब होता है। इतना ही नहीं, दूरी वाले क्षेत्रों में फॉल्ट होने पर जरूरत से ज्यादा बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ती है। ऊर्जा निगम ऐसी कई समस्याओं से निजात पाने के लिए धान मिल रोड डहरिया स्थित आईटीआई परिसर में नया 33 केवी/11 केवी बिजलीघर बना रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

 

करीब 508 वर्गमीटर भूमि पर इस बिजलीघर को गर्मी का मौसम शुरू होने तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 12.5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसका लाभ 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा। इधर निगम के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि टेंडर संबंधी प्रक्रिया जल्द पूरी कर बिजलीघर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply