उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में नगर कीर्तन के चलते बदला रहेगा रूट प्लान, नैनीताल रोड का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में नगर कीर्तन के चलते नैनीताल रोड का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। अगर आप कहीं जा रहे हैं तो शहर का ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें। नगर कीर्तन के चलते नैनीताल रोड का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। अगर आप कहीं जा रहे हैं

 

तो शहर का ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें। इस दौरान शहर में किसी भी तरह के बड़े वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। बुधवार सुबह नौ बजे से रूट डायवर्जन प्लान लागू होगा जो कीर्तन की समाप्ति तक जारी रहेगा।

  • रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को पंचायतघर/शीतल होटल/टीपी नगर तिराहे होते हुए तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा।
  • बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा।
  • कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लालडांठ तिराहे से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/कॉलटैक्स तिराहे होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जाएगा।
  • भीमताल/नैनीताल की ओर से आने वाले एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त बड़े वाहन कॉलटैक्स/हाईडिल तिराहे से डायवर्ट कर पनचक्की तिराहे से लालडांठ बाईपास होते हुए कालाढूंगी रोड में भेजा जाएगा।
  • भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन तिराहे से  गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मंडी बाईपास से टीपी नगर तिराहे होते हुए रामपुर रोड को भेजा जाएगा
यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

Leave a Reply