उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी- एक्शन में वन विभाग, चीड़ की लकड़ी की तस्करी के मामले में चार ट्रक सीज; मुकदमा दर्ज…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- वन विभाग की टीम ने हनुमानगढ़ी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान चीड़ की लकड़ी से लदे चार ट्रकों को रोककर जांच की तो चारों वाहनों में अभिवहन पास में दर्ज मात्रा से ज्यादा चीड़ की लकड़ी बरामद हुई है। विभाग ने  चारों ट्रकों को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी वन प्रभाग के छकाता वन क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार पंत ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह अपनी टीम के साथ हनुमानगढ़ी चेक पोस्ट में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

तभी बागेश्वर की ओर से हल्द्वानी को जा रहे लकड़ी से लदे चार ट्रकों को रोककर उनकी जांच की गई। उन्होंने बताया कि ट्रक संख्या यूके 01 सीए-2416 में निर्धारित मात्रा से 10 घनमीटर, ट्रक संख्या यूके 04 सीबी-9616 में 12 घनमीटर, ट्रक संख्या यूके 04 सीबी-0700 में 11.50 घनमीटर और ट्रक संख्या यूके 19 सीए-8555 में 14.81 घनमीटर चीड़ का छिलका-गुलिया (लकड़ी) अधिक पाई गई। बताया कि इन ट्रकों के अभिवहन पास में लकड़ी की मात्रा इससे कहीं कम दर्ज थी।

उन्होंने बताया कि चारों ट्रकों को सीज कर रेंज परिसर तिकोनिया हल्द्वानी में खड़ा करा दिया गया है और भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभिवहन पास संजय सिंह निवासी ग्राम कनगाड़ पोस्ट आफिस ताकुला जिला बागेश्वर के नाम से जारी थे। बताया कि संजय सिंह को बागेश्वर से हल्द्वानी लाया जा रहा है। धरपकड़ करने वाली टीम में वन दरोगा दलीप सिंह कार्की, बाल किशन पांडे, सुरेश चंद्र तिवारी व वन आरक्षी रोहित नेगी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply