उत्तराखण्ड रुद्रपुर

शत प्रतिशत टीकाकरण न होने पर कार्यालय अध्यक्ष का रुकेगा वेतन-मिश्र

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- (एम सलीम खान) उपजिला निर्वाचन अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं। एडीएम मिश्र ने कहा कि किसी भी कार्यालय का स्टाफ अगर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं होता है तो उस कार्यालय के अध्यक्ष का एक माह का वेतन रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार मतदान केन्द्रों में बायोमेडिकल बकेट, थैली, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर,पीपीई किट, ग्लब्स आदि आशाओं के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी मतदान कार्मिक अगर पीपीई किट पहनना चाहता है तो उसे पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएगी।मिश्र ने बताया कि कोई भी मेडिकल वेस्ट सिर्फ चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई डस्टबिन में डाला जायेगा। मतदान के बाद इस मेडिकल वेस्ट डस्टबिन को चिकित्सा विभाग द्वारा नष्ट कर दिया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता रतूड़ी, डॉ डीएम पचपाल, डॉ हरेंद्र मलिक, आरडी भट्ट,एडीपीआर ओ महेश कुमार, सहित वर्चुवल के माध्यम से जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

Leave a Reply