उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

सालो से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे सैकड़ों ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च………….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-लालकुआं निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर 2 गांव के लोग लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं यह समस्या कोई दो-चार दिनों से नहीं, बल्कि करीब पंद्रह साल से है। इसी के चलते सैकड़ों ग्रामीणों ने कल शाम काला दूध डेरी से शिव मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला।इस कैंडल मार्च में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों के बीच विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश साफ-साफ देखा जा सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि एक साल से लगातार बिजली विभाग LC 02, इंद्रानगर की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है

 

जिससे बच्चों की पढ़ाई खेती, पशुपालन सब चौपट हो गया है। बताते चले कि पूर्व में LC 02 की समस्या को देखते हुए जेई व एसडीओ द्वारा नई भूमि चिन्हित की गई जहां पर समस्या के हल हेतु नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने की बात कही साथ ही क्षेत्रीय विधायक द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि 16 वर्ष से जो आप परेशानी झेल रहे हैं शीघ्र अति शीघ्र उसका हल किया जाएगा, उनकी तरफ से चिन्हित की गई जगह पर नया ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

इधर ग्रामीणों का यह भी कहना है कि विधायक जी के आश्वासन देने के बाद विधायक कार्यालय द्वारा विधायक जी के प्रतिनिधि चिन्हित भूमि के पास आए वह सब ग्रामीणों को आश्वासन दे गए कि जल्द ही आपका यह ट्रांसफार्मर लग जाएगा काफी समय बीतने के बाद भी जब अब इसका हल नहीं निकल पा रहा है तो आक्रोशित ग्रामीणों ने आज एक साथ लामबंद होते हुए यह मांग उठाई कि या तो इस समस्या का हल जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा समस्त ग्रामीणों के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएं बगैर लाइट के उन्हें 5 से 6000 तक का बिल देना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

वही कैंडल मार्च का प्रतिनिधित्व करते हुए नारायण सिंह काला ने कहा कि समस्या का हल अगर शीघ्र अति शीघ्र नहीं निकाला जाता है तो वह समस्त ग्रामीणों सहित बिजली विभाग में धरना देंगे। ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि इस समस्या हेतु शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जी ने भी मिलने का समय दिया है तो गांव के 5 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल दीपक रावत जी के संज्ञान में भी यह मामला डालने के लिए शनिवार को जा रहे हैं,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

और शुक्रवार को समस्त गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाकर ज्ञापन तहसीलदार ,डीएम, सांसद वह क्षेत्रीय विधायक को देने जा रहे हैं।उंन्होने बताया कि गांव की आबादी 1.5 हजार के करीब है। गांव में चार सौ से अधिक कंज्यूमर हैं। परंतु मात्र एक ट्रांसफार्मर ही लगाया गया हैं। नतीजा अतिरिक्त लोड के कारण लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। लो-वोल्टेज के कारण बल्ब का सिर्फ फिलामेंट जल रहा है, जो किसी काम का नहीं है। इसके साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान जैसे, पंखा, टीवी., आयरन, फ्रिज आदि शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। उन्होने बताया कि समस्या के समाधान के लिए कई बार विभाग के पदाधिकारियों को मौखिक व लिखित शिकायत दर्ज कराई गईै।

Leave a Reply