उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मानवाधिकार एसोसिएशन ने अपनी वेबसाइड लॉन्च कर मनाया मानवाधिकार दिवस….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- अखिल भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मीडिया ग्रुप ऑफिस ने एक गोष्ठी का आयोजन कर मानवाधिकार संरक्षण के विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन की ओर से अपनी संस्था की वेबसाइट भी लॉन्च की। संस्था की ओर से अपनी वेबसाइट लॉन्चिंग के अवसर पर संयुक्त रूप से केक काटकर वेबसाइट का शुभारंभ किया गया।

 

संस्था से जुड़े वकीलों और पत्रकारों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष गुरबाज सिंह ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य भारतीय संविधान में नागरिकों को प्रदत्त मूल अधिकारों एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक करना है। उन्हें विधिक रूप से जागरूक कर मानवाधिकार का संरक्षण का कार्य किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

विधिक जागरूकता से व्यक्ति अपने अधिकारों के साथ अपने दायित्वों के प्रति भी जागरूक होता है। हमारी संस्था द्वारा आम नागरिकों को विधिक रूप से जागरूक कर उन्हें छोटे-बड़े ऐसे कानून के बारे में जानकारी दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसको अज्ञानता वश करने के बाद वह मुकदमेबाजी या किसी कार्रवाई में फंस जाते हैं और बाद में उनका कहना होता है कि इस कानून के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी इसलिए विधिक जागरूकता आवश्यक है

 

जिससे लोग अपने अधिकारों का संरक्षण करने के साथ अपने दायित्वों के प्रति भी जागरूक बन सके। इस दौरान संस्था के महासचिव द्वारा कमल चिलाना द्वारा बताया गया कि आज अखिल भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन की वेबसाइट manavadhikarclub.com के नाम से लांच की गई है। इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी संस्था की ओर से किए जाने वाले कार्यों को आम जनता तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

 

 

जल्द ही हम अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी इस सामाजिक संस्था में सहयोग के रूप में जुड़ने वाले जागरूक नागरिकों को सदस्य के रूप में निशुल्क जोड़ का प्रयास करेंगे और इस वेबसाइट के माध्यम से उन्हें निशुल्क सदस्यता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। संस्था के वरिष्ठ सदस्य कमल श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि प्रदेश में मानवाधिकारों के हनन से संबंधित बहुत से मामले हैं जिसे शासन प्रशासन की जानकारी में लाना और उनका निराकरण करना हम सभी का दायित्व है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

 

हम लोग प्रयास करेंगे कि हम अपनी संस्था अखिल भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के माध्यम से मानवाधिकारों के हनन के संबंध में शासन प्रशासन को अवगत करा सके और सामाजिक समस्याओं का निराकरण करा सके। संस्था की वेबसाइट को तैयार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सिमरप्रीत सिंह का सभी पदाधिकारी ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी सिमरप्रीत सिंह, मनोज तनेजा, राकेश अरोरा,

 

मनीष ग्रोवर, राहुल चिलाना, शुभोदुति मंडल, बलवीर सिंह चौहान, बादल गंगवार, शादाब गुड्डू, गोपाल भारती, एस एस चौहान, सोनू खुराना आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। संस्था की वेबसाइट को तैयार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सिमरप्रीत सिंह का सभी पदाधिकारियो ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply