रुद्रपुर- पहाड़गंज में ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़ने वाले कूड़े के ठेकेदार कर रहे हैं करोड़ों रुपए के घोटाले, जब इसकी जानकारी हमारे संवाददाता द्वारा उप नगर आयुक्त राजू नवियाल से मांगी गई तो उन्होंने कैमरे के सामने और वाइट देने से इनकार करते हुए ठेकेदार द्वारा बढ़ती जा रही अनियमितताएं को छुपाने के उद्देश्य वाइट देने से मना कर दिया सवाल उठता है कि जिस तरीके से करोड़ों रुपए का गोलमाल ठेके के अंदर चल रहा है
एक नई फर्म को करोड़ों रुपए का ठेका थमा दिया गया जिसे लेकर नगर आयुक्त और उप नगर आयुक्त दोनों की भूमिका शक के दायरे में दर्शाती है जबकि वहां पर पड़ने वाला कूड़ा वाहनों द्वारा यूपी के मनवा पट्टी क्षेत्र में डाला जा रहा है और नियम अनुसार सरकार द्वारा यह गाइडलाइन जारी की गई थी कि उस पूरे को रिसाइकल कर कर पूरी तरीके से डिस्पैच करना है लेकिन यूपी के क्षेत्र में डंपर में भरकर कूड़ा को ठिकाने लगाया जा रहा है दूसरी तरफ रुद्रपुर जनता इंटर कॉलेज में बना तालाब में भी प्रदूषित वाला कूड़ा डाला जा रहा है
जिससे तेज गर्मी होने की वजह से उस में बनने वाली गैस से कोई भी बड़ी महामारी बीमारी फैलने का डर है और जिस विद्यालय में हजारों के हिसाब से बच्चे पढ़ते हैं उच्च विद्यालय के तालाब में पूरा डाला जा रहा है सवाल उठता है सरकार ने और एनजीटी द्वारा यह गाइडलाइन जारी की गई थी कि आप इस कूड़े को रिसाइकल करके ऐसे निर्धारित स्थान पर डालेंगे जहां पर प्रदूषण ना फैले और कोई महामारी बीमारी जैसी स्थिति पैदा ना हो लेकिन आप देख सकते हैं किस तरीके से कल्याणी नहर और कूड़े के ढेर को जेसीबी द्वारा ठिकाने लगाया जा रहा है
आधे से ज्यादा पूरा कल्याणी नहर और डंपर द्वारा दाएं बाएं ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है जबकि शासन आदेश मैं साफ दिया है के ठेकेदार अपनी मशीनें लगाकर पूरे को रिसाइकल कर ऐसे स्थान पर कूड़ेको डिस्पैच किया जाए जहां पर किसी को कोई आपत्ति ना हो उससे अलावा कांटेक्ट एग्रीमेंट में साफ दिया है के टीचिंग ग्राउंड पर कैमरे लगाना वह फायर स्टेशन द्वारा एनओसी लेना और प्रदूषण विभाग द्वारा प्रमाणित एनओसी लेना ठेकेदार को अनिवार्य है लेकिन जब इसकी जानकारी हमारे संवाददाता द्वारा ली गई तो ठेकेदार द्वारा कोई भी स्पष्ट जानकारी संतोषजनक नहीं पाई गई बात करें जिस तरीके से नगर निगम की बिल्डिंग अवैध रूप से निर्माण की जा रही है
और 18000000 रुपए उस पर जुर्माना भी डाला जा चुका है और जुर्माने की रकम अभी सरकारी खाते में जमा नहीं की गई है उसके बावजूद भी वह कार्य चल रहा है तो कहीं ना कहीं इसमें नगर आयुक्त और उप नगर आयुक्त द्वारा मिलीभगत कर इस सारे गोरखधंधे का खेल चल रहा है इसलिए सरकार को चाहिए किस में उच्च स्तरीय जांच की जाए और उन अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए जिसमें इंवॉल्वमेंट हैं
और ठेकेदार द्वारा लगाए हुए दस्तावेजों की जांच की जाए और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक उसकी पेमेंट रोकी जाए जिससे सच्चाई क्या है पूरी जानकारी जनता को देना सरकार और अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है देखते हैं हमारी खबर का सरकार और अधिकारियों पर कितना प्रभाव पड़ता है और जनता को कितना इंसाफ मिलता है यह तो जांच के बाद ही पता लगेगा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किए गए स्वच्छता पंखवाडे के अंतिम दिन जिला जज प्रेस सिंह खियाल जिला अधिकारी युगल किशोर पंन्त ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ अभियान चलाया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें