क्राइम देश-विदेश

गला घोंटकर की हत्या फिर लूटे 7.50 लाख रू, डॉक्टर का दोस्त ही निकला बेटी का कातिल,…..  

ख़बर शेयर करें -

ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा के सरस्वती एनक्लेव कॉलोनी में मंगलवार को डॉक्टर की बेटी शिल्पा की गला दबाकर हत्या उनके दोस्त और पड़ोसी प्रदीप विश्वास ने की थी। पैसों के लालच में प्रदीप लूट के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन बेटी के विरोध करने पर उसने चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने हत्या की वारदात का 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लूट के साढ़े सात लाख रुपये और जूलरी बरामद की है।

 

बुधवार सुबह रकम बरामद कर वापस आते समय प्रदीप ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया। मूलरूप से मेरठ निवासी प्रदीप विश्वास पेंटर है और फिलहाल नोएडा के गेझा गांव में सपरिवार रहता है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मंगलवार सुबह 10:30 बजे डॉ. सुदर्शन बैरागी की पत्नी सुजाता, प्रदीप को गेझा गांव की मोबाइल दुकान पर मिली थीं। बातचीत में उसे पता चला कि घर पर डॉक्टर की बेटी अकेली है। वह बाइक से सीधे डॉक्टर के घर पहुंचा। उसने घर का दरवाजा खुलवाया और डॉक्टर की बेटी शिल्पी से पानी मांगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

आरोपी ने शिल्पी से घर में रखे पैसों के बारे में पूछा तो उसने जानकारी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह खुद ही घर में पैसे ढूंढ़ने लगा। शिल्पी ने जब इसका विरोध किया तो प्रदीप ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। प्रदीप घर में रखी नकदी और जूलरी लेकर भाग गया। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए प्रदीप के घर से चावल के डिब्बे में रखे साढ़े सात लाख रुपये और सोने-चांदी की जूलरी बरामद की है। प्रदीप ने शिल्पी से पानी मांगने के बहाने पहले उसे घर में बंद करने का प्रयास किया। शिल्पी को जब कुछ गड़बड़ी का शक हुआ तो उसने मम्मी-पापा को फोन करने की धमकी दी। इस पर प्रदीप भड़क गया और चुन्नी से शिल्पी गला कस दिया। इस दौरान शिल्पी चिल्लाती रही, अंकल छोड़ दो दम घुट रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

घटना की तफ्तीश में पुलिस ने प्रदीप के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। सीसीटीवी में प्रदीप घर से निकलते हुए दिखाई दिया। दो घंटे बाद वह लौटा तो पुलिस ने घर की तलाशी ली। खोजबीन के बाद चावल के डब्बे में नकदी और जूलरी वाला बैग बरामद हो गया। डॉक्टर और उनकी पत्नी ने जूलरी और घड़ी की पहचान की। इसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पेंटर का कार्य करने वाले प्रदीप विश्वास की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। हालांकि, डॉ. सुदर्शन बैरागी से उसकी अच्छी मित्रता थी। डॉक्टर अक्सर उसकी आर्थिक रूप से मदद भी करता था। प्रदीप को मालूम था कि डॉक्टर सुदर्शन का कार्य अच्छा चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

उसे पता चला कि डॉक्टर कहीं जमीन लेना चाहते हैं। जमीन के लिए पैसा उसके घर पर रखा हुआ था। ऐसे में प्रदीप लालच में आ गया था। बुधवार तड़के पुलिस आरोपी को उसके घर से कोतवाली लेकर आ रही थी। इस बीच कुलेसरा पुस्ते के पास आरोपी ने लघुशंका जाने की बात कही। मौका देखकर प्रदीप ने सिपाही की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। – 

 

Leave a Reply